जमीन विवाद के चलते वाराणसी में युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-11 11:05 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसी क्षेत्र के दीपापुर निवासी जटाशंकर यादव कल देर शाम राजा तालाब से अपने घर लौट रहा था।
रास्ते में भीमचंडी गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे गाेली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जटाशंकर के एक बांह में गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने जमीन विवाद के चलते अपने पड़ोस के युवकों पर फायरिंग करने का संदेह व्यक्त किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।