डडसेना कलार समाज प्रांतीय चुनाव 25 को

 छत्तीसगढ कलार डडसेना समाज प्रांतीय सम्मेलन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला बालोद के ग्राम हरदी आयोजित किया गया है;

Update: 2018-02-23 16:45 GMT

अभनपुर। छत्तीसगढ कलार डडसेना समाज प्रांतीय सम्मेलन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला बालोद के ग्राम हरदी आयोजित किया गया है ।

इस सम्मेलन में 25 फरवरी की सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2 बजे तक चुनावी कार्यक्रम संपन्न करने का प्रावधान किया गया है । यहा पर छ0ग0 डडसेना कलार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष (युवा प्रकोश्ठ) का गठन किया जाना है ।

इस चुनाव में स्वजातीय बंधुओं का विषेश भूमिका रहेगी । यही कारण है कि युवा प्रदेष अध्यक्ष के इस चुनाव में भाग आजमाने वालो की कमी नहीं है । इस चुनाव में अभनपुर भेलवाडीह निवासी षिक्षा कर्मी संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा के अलावा , विरेन्द्र जायसवाल ,व गोविन्द सिन्हा भी अपनी भाग्य आजमा रहे है ।

सभी प्रत्याषी ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं को एकत्रित कर समाज से जोडने व समाज को आगे ले जाने के इरादे से चुनाव में उतरे है । सभी प्रत्याषीयों का डोर टू डोर संर्पक अभियान जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News