नशे में धुत पिता ने पुत्र की निर्मम हत्या की
अगस बिहार में जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मोराबिगहा गांव में शराब में धुत पिता ने पुत्र की निर्मम हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 14:04 GMT
जहानाबाद। अगस बिहार में जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मोराबिगहा गांव में शराब में धुत पिता ने पुत्र की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस ने आज कहा कि मोरबिगहा गांव निवासी कारू चौधरी कल रात शराब के नशे में धुत था। कारू ने नशे की हालत में पुत्र रवीन्द्र कुमार (10) को दो मंजिला छत से फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि कारू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।