पंजाब: नशे की भेंट चढ़ा नौजवान की मौत
परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह महिला काफी समय से नशा बेच रही है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे उनका बेटा नशे की भेंट चढ़ गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-02 17:13 GMT
जलालाबाद। पंजाब में जलालाबाद के गांव महालम में आज नशे की ओवरडोज के कारण एक नौजवान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बेअंत सिंह (30) जानीसर (छीबियां वाला)निवासी के रूप में हुई है।
मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि बेअंत सिंह महालम में एक महिला के घर नशा करने के लिए गया था और 12 बजे उसके घर के बाहर से बेअंत सिंह का शव मिला।
उधर इस संबंधी कार्रवाई के लिए परिवारिक सदस्य शव को लेकर थाना वैरोका पहुंचे तो थाने में एसएचओ उपस्थित नहीं थे और न ही इस घटना के बाद कोई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचा।