भैस के हमले से दवा दुकानदार की मृत्यु
बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में भैस के हमले से एक दवा दुकानदार की मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 14:27 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में भैस के हमले से एक दवा दुकानदार की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आज कहा कि दवा दुकानदार शंकर चंद्र आचार्य (45) अपने मित्र के साथ पिता के दाह संस्कार करने के बाद कल रात स्कूटी से लौट रहे थे तभी अंधेरे के कारण साहेबगंज बाजार के पास एक भैस से उनकी स्कूटी टकरा गयी।
इसके बाद भैस ने सींग से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल श्री आचार्य को इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उनकी मृत्यु हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।