एयर इंडिया के विमान से ड्रग्स बरामद

एयर इंडिया के चेन्नई से कल दिल्ली आये एक विमान में खाने की ट्रॉली में ड्रग्स लाने की घटना सामने आयी है;

Update: 2017-07-21 17:26 GMT

नई दिल्ली। एयर इंडिया के चेन्नई से कल दिल्ली आए एक विमान में खाने की ट्रॉली में ड्रग्स लाने की घटना सामने आयी है ।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार दोपहर चेन्नई से आयी उड़ान संख्या एआई 440 की खाने की ट्रॉली विमान से निकालते समय सुपरवाइजर अरविंद कुमार की नजर ट्रॉली में नीचे छुपा कर रखे गये दो पैकेटों पर पड़ी ।

ये पैकेट काले रंग के टेप में लपेटे हुए थे । मामले की जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दी गई ।

जांच में पाया गया कि संदिग्ध पदार्थ मारफिन नामक ड्रग्स है। दोनों पैकेटों में कुल 1895 ग्राम मारफिन था ।

प्रवक्ता ने बताया कि ड्रग्स के नमूने को प्रयोगशाला में भेज कर मामले की आगे जांच की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पैकेट ट्रॉली में कैसे आया ।

Tags:    

Similar News