मादक तस्कर चरस समेत गिरफ्तार
नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो ने आज एक मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 900 ग्राम चरस बरामद की;
बहराइच। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो ने आज एक मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 900 ग्राम चरस बरामद की।
बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 43 लाख रूपये आंकी गयी है। एसएसबी के प्रवक्ता ने यहां बताया कि रुपईडीहा एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवान सीमा पर चेकिंग कर रहे थे कि इस बीच नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे युवक को रोका गया तो वह केवलपुर रेलवे क्रासिंग की ओर भागने लगा।
इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े एक युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि चरस की खेप उसे रुपईडीहा कस्बे के पेट्रोल पंप पर अज्ञात व्यक्ति को देना था। इसके लिए उसे दो हजार रुपये मिलते। चरस को सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।