मुजफ्फरनगर से 60 लाख रूपये की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान 60 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-17 00:00 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान 60 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहारनपुर निवासी शहजादा के रूप में हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य स्मैक की बड़ी खेप लेकर मुजफ्फरनगर पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि जाल बिछाकर आरोपी को 600 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आया था। वह मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता था।