बुलंदशहर में मादक तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की औरंगाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 895 नशे की गोलियां बरामद की है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 14:19 GMT
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की औरंगाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 895 नशे की गोलियां बरामद की है।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि औरंगाबाद पुलिस ने आज गंगाहारी पुल के पास से तस्कर जितेन्द्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया जब वह नशे की गोलियां सप्लाई करने जा रहा था।
उन्होने बताया कि तलाशी में उसके पास से अलप्रजोम की 895 गोलियां बरामद हुई। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।