औंधी पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश पार्ने, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल मानपुर के मार्गदर्शन पर औंधी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत साल्हेभी में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश पार्ने मानपुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल मानपुर के मार्गदर्शन पर औंधी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत साल्हेभी में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम साल्हेभी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री किये जाने से युवा व पढऩे वाले बच्चे व ग्रामीण शराब के लत से पीडि़त होकर गांव का महौल खराब कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणो की बैठक लेकर प्राप्त शिकायत की ग्राम साल्हेभी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जाती हैं। ग्रामीणों द्वारा भी प्राप्त शिकायत को सही होना बताये इस संबंध में ग्रामीणों व महीला समुह व युवाओं से चर्चा कर शराब बंदी के संबंध में पहल करने महिलाओं और युवाओं की समिति गठित करने प्रस्ताव किया गया, जिसमें सभी गावं वाले सहमत होकर समिति गठन कर शराब बेचने वालो को पकडक़र कार्यवाही करने कहा गया, जिसमें पुलिस की आश्यकता पडऩे पर तत्काल बल प्रदान करने थाना प्रभारी द्वारा बोला गया तथा गांव वालो ने पर्चा पट्टा आनलाईन नहीं होने की शिकायत किये, जिसे तत्काल तहसीलदार मानपुर से समस्या का निराकरण करने चर्चा की गई तथा गांव में शिक्षक की कमी होना बताये, जिसे बीईओ मानपुर से पत्राचार कर शिक्षकों की कमी दूर करने ग्रीमीणों को आश्वासन दिया गया। सभी ग्रामीण काफी उत्साह पूर्वक जन चौपाल में भाग लिये तथा शराब बंदी हेतु एकजूट होकर लामबंद हुये। लोगों को डायल-112 तथा सायबर फ्राड के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। जन चौपाल में थाना प्रभारी औंधी तारनदास डहरिया, ग्राम पंचायत प्रमुख घसिया नाग, माखन लाल पिस्दा, सदाराम मेडाम, दयाराम यादव, धनीराम तुलावी, हरिशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक शंकर कारूनिक, आरक्षक कमलेश कौशल, राजु यादव का सराहनीय योगदान रहा।