जेल से छूटते ही अधीक्षिका के पति ने मचाया छात्रावास में हंगामा

 पाली के बालिका छात्रावास में अनाधिकृत रूप से घुसकर अधीक्षिका पति ने एक बार फिर हंगामा मचाया है;

Update: 2017-10-08 13:33 GMT

कोरबा-पाली।  पाली के बालिका छात्रावास में अनाधिकृत रूप से घुसकर अधीक्षिका पति ने एक बार फिर हंगामा मचाया है। छात्रावास में हंगामा करने के कारण ही उसे जेल जाना पड़ा था और जेल से छूटते ही पुन: उसने छात्रावास में घुसकर हंगामा करने का अपराध किया। इस हरकत से छात्रावास की छात्राएं व स्टाफ सहमे हुए हैं।

सरपंच व अधीक्षिका द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है।विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत पाली में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास में वैजयंती कश्यप अधीक्षिका है। कई वर्षों से शिक्षिका वैजयंती इस छात्रावास में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ की गई है जबकि मूल पदस्थापना कुलहरिया के ग्राम खम्हारपारा में है। अधीक्षिका का पति संजू कश्यप आज तड़के लगभग 4 बजे छात्रावास की दीवार फांदकर अंदर घुसा और डंडा लहरा कर हंगामा मचाने लगा। मना करने पर अधीक्षिका के साथ विवाद करने लगा। इस घटना से छात्रावास की छात्राएं सहम गई। इससे पहले भी संजू द्वारा मचाए गए उत्पात से छात्राएं डर गई थी। मामले में अधीक्षिका व पाली के सरपंच ने कोरबी चौकी में इसकी शिकायत की।

आरोपी के खिलाफ धारा 458, 186, 353, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुन: जेल दाखिल करा दिया है। बताया जा रहा है कि अधिक्षिका के पति संजू कश्यप का कहना है कि उसकी पत्नी ने 25 हजार रुपए भी ले लिया और तीनों बच्चों को भी नहीं दे रही है। अधिक्षिका पद पर रहने के कारण उसकी और बच्चों की सही देखभाल नहीं हो रही व बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, जिसे देखते हुए वैजयंती को उसके मूल पदस्थापना प्राथमिक शाला खम्हार मुड़ा में पदस्थ करने मांग संजू ने की है ताकि परिवार और बच्चों का सहीं ढंग से निर्वाह हो सके।

Full View

Tags:    

Similar News