लॉकडाउन पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
उत्तराखंड के देहरादून जिले की तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-01 02:59 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले की तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है।
पुलिस उप महा निरीक्षक (डीआईजी) देहरादून मोहन जोशी ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से अवलोकन करने के निर्देश दिये थे। ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्रों में रविवार से निगरानी शुरु कर दी गई थी। इस कैमरे को लॉकडाउन के दौरान आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जायेगा।