सड़क दुर्घटना में चालक की मौत
उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र में आज कार और टैम्पो की टक्कर में टैम्पो चालक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 20:39 GMT
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र में आज कार और टैम्पो की टक्कर में टैम्पो चालक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ (24) राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसूलपुर के पास दिल्ली की ओर से मुरादाबाद जा रहे सवारियों से भरे टैम्पों में पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
हादसे में टैम्पो चालक गुलफाम (27) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि कार चला रही मेरठ जिले के शास्त्री नगर निवासी हैदर अली की पत्नी कयामा नसीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।