बिहार में दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के केत्तरू-नवादा मोड़ के निकट आज दो ट्रकों के बीच हुयी टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी।;

Update: 2019-11-07 12:34 GMT

जमुई । बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के केत्तरू-नवादा मोड़ के निकट आज दो ट्रकों के बीच हुयी टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से एक ट्रक पर ई-रिक्शा लादकर ले जाया जा रहा था तभी केत्तरू मोड़ के निकट ईट लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना ट्रक चालक नवीन कुमार (46) की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News