ऑटो के नीचे दबने से चालक की मौत

ऑटो की नीचे दबने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक ऑटो चालक के बेटे ने इसमें हत्या की आशंका जताई है;

Update: 2018-01-29 16:14 GMT

पलवल। ऑटो की नीचे दबने से एक आटो चालक की मौत हो गई। मृतक ऑटो चालक के बेटे ने इसमें हत्या की आशंका जताई है।

बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी रामजीवन ने बताया कि गांव घोड़ी निवासी धर्मवीर व भीम सिंह दोनों ऑटो चलाने का काम करते हैं बीती शाम को भीम सिंह का आटो खराब हो गया।

भीम सिंह ने धर्मवीर से कहा कि उसके आटो के पार्ट को लेने के लिए पलवल चलना है। दोनों आटोमें बैठकर खराब पार्ट को लेने के लिए जा रहे थे तभी ऑटो पलट गया और धर्मवीर ऑटो  के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटे प्रवीन का आरोप है कि उसके पिता की हत्या की गई है और हत्यारोपी भीम सिंह है। 


Full View

Tags:    

Similar News