ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
बिहार में अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा पर उत्पाद विभाग की टीम ने आज ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-13 13:34 GMT
अररिया। बिहार में अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा पर उत्पाद विभाग की टीम ने आज ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर टॉल प्लाजा पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान भूसा के ढ़ेर में छिपाकर ले जाया जा रहा 110 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब पश्चिम बंगाल से पटना ले जाया जा रहा था। इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालकोला थाना क्षेत्र निवासी और ट्रक चालक आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।