जीएसटी से 'एक राष्ट्र, एक कर' का सपना अब वास्तविकता में बदल गया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' में वस्तु एवं सेवा कर को ईमानदारी की जीत बताया;

Update: 2018-06-24 13:17 GMT

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' में वस्तु एवं सेवा कर को ईमानदारी की जीत बताया। 

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जुलाई में पूरे एक साल हो जाएंगे।

मोदी ने कहा, "जीएसटी को एक साल पूरा करने वाला है। लोगों का 'एक राष्ट्र, एक कर' का सपना अब वास्तविकता में बदल गया है। इसके लिए मैं राज्यों को श्रेय देता हूं।" 

PM @narendramodi speaks about the historic GST, calls it a great example of cooperative federalism. #MannKiBaat pic.twitter.com/ciDAPfPEdr

— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2018


 

पीएम मोदी ने कहा, "जीएसटी सहकारी संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है। सभी राज्यों ने देश के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से निर्णय लिया, इसलिए इस तरह के बड़े कर सुधार को लागू किया जा सका।"

उन्होंने कहा कि आईटी ने जीएसटी के माध्यम से आयकर अधिकारियों की जगह ले ली है क्योंकि अब रिटर्न से लेकर रिफंड तक तक का काम आईटी के जरिए किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News