नाट्य प्रशिक्षण शिविर आज से

रंग श्रृंखला नाट्य मंच प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए नाट्य प्रशिक्षण शिविर 10 मई 30 तक करने जा रही है...;

Update: 2017-05-10 12:31 GMT


रायपुर। रंग श्रृंखला नाट्य मंच प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों और युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए नाट्य प्रशिक्षण शिविर 10 मई 30 तक करने जा रही है।

शिविर का आयोजन इस बार अक्षांश स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब इंटरनेशनल स्विमिंग पुल यूनिवर्सिटी रोड में आयोजित होगा। प्रशिक्षण का समय बच्चों के लिए सुबह 7 बजे से 1 बजे तक युवाओं के लिए शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक रखा गया ह।

प्रशिक्षण देने के लिए नाट्य विशेषज्ञ होरा मानिकपुरी, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली स्नातक और रंग श्रृंखला नाट्य मंच के कलाकार त्रिलोचन सोना, सुहास बंसोड, प्रकाश भारती, अभिषेक चौधरी, हुकुमचंद, विवेक निर्मल लालमणि शर्मा, आशीष सिहानी होंगे।

Tags:    

Similar News