लन्दन में महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित हुए डा. त्यागी
लन्दन में महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ इएनटी सर्जन डॉ. ब्रिजपाल सिंह त्यागी ने मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान पाकर वह जहां गौरवान्वित अनुभव कर रहे है;
गाजियाबाद। लन्दन में महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ इएनटी सर्जन डॉ. ब्रिजपाल सिंह त्यागी ने मीडिया के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान पाकर वह जहां गौरवान्वित अनुभव कर रहे है वहीं इस बात की भी संतुष्टि है कि नर सेवा से श्रेष्ठ कार्य दूसरा नहीं है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स में 27 सितम्बर को आयोजित समारोह में ब्रिटेन के सांसद संदीप वर्मा ने डॉ. त्यागी को महात्मा गांधी सम्मान प्रदान किया। हाउस ऑफ लॉर्ड्स में डॉ. त्यागी की विशिष्ट सेवाओ का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा गया कि डॉ. त्यागी विश्व के इकलौते ऐसे चिकित्सक हैं जिन्होंने जेल में ओपरेशन की परंपरा शुरू की।
मीडिया से अनुभव साझा करते हुए कहा कि पच्चीस साल के चिकित्सा अनुभव में कई पड़ाव आए। दूर दराज के इलाकों में अब तक दो सौ से अधिक निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित कर चुके डॉ. त्यागी ने कहा कि इस राह के खट्टे मीठे अनुभव ही उन्हें निरंतर नर सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर हिमांशु वर्मा, डॉ. अमित त्यागी, डॉ. सुशांत त्यागी, नियति धवन, डॉ. ईशा शुक्ला, डॉ. आंचल कौशिक, वैभव त्यागी, गौरव त्यागी, अमित श्रीवास्तव, विदित शर्मा,सतीश अरोरा, अरशद मलिक, नीतू चौधरी, सचिन त्यागी आदि ने डॉ. त्यागी को सम्मानित किया।