हृदय व फेफड़े सर्जरी के लिए परामर्श देंगे डॉ. पिल्ले
हृदय एवं फेफड़े सर्जरी के लिए अब बंगलौर जाने कि जरूरत नहीं हैं...;
रायपुर। हृदय एवं फेफड़े सर्जरी के लिए अब बंगलौर जाने कि जरूरत नहीं हैं, अब आपके शहर रायपुर में बहुत ही विश्वनीय, सुप्रसिद्ध एवं जाने माने योग्य डॉ. हर माह अपनी सेवाएं देंगे। जिनसे आप अपने हॉर्ट एवं लंग संबधित बीमारीयों का परामर्श ले सकते हैं।
ग्लेनइग्लस ग्लोबल हास्पीटल बंगलौर के विश्वप्रसिद्ध डॉ. तासी पिल्ले जो हॉर्ट एवं लंग सर्जन हैं अपनी सेवाएं रायपुर में 20 व 21 मई को सुयश हॉस्पीटल में देंगे।
हॉर्ट एवं लंग की गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जो सर्वोत्कृष्ठ सलाह चाहते हैं एवं अपने दिल की बीमारी संबधित या जिन्हे एडवांस कार्डीएक प्रोसिजर कि आवश्यकता हैं।
वे कुशल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. तासी से मिलें एवं उनसे जानकारी एवं सलाह ले सकते हैं। लीबर क्लिीनिक ग्लेनइग्लस ग्लोबल हास्पीटल द्वारा रायपुर में लंग एवं हार्ट की जानकारी हेतु आप को अत्याधुनिक कुशल एवं अपने क्षेत्र में निपूण विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल परामर्श दिया जाएगा।
यह क्लिीनिक आप को उन लोगों से मिलने का अवसर दे रहा हैं जो अपने क्षेत्र में निपूण हैं।