डॉ. अब्दुल कलाम जोनल आर्ट्स एण्ड कल्चरल फेस्ट की हुई शुरुआत

जीएनआईओटी कॉलेज में एकेटीयू प्रायोजित तीन दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम जोनल आर्ट्स एण्ड कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है;

Update: 2018-02-23 13:58 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज में एकेटीयू प्रायोजित तीन दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम जोनल आर्ट्स एण्ड कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें साथ ही कला, संगीत व साहित्य के अलग-अलग रंग  देखने को मिलेंगे। इसमे पहले दिन विभिन्न आर्ट्स इवेंट्स कोलाज, मेहंदी डिजाइन, पोस्टर, रंगोली, फेस पेंटिंग और टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र था।  कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग द्वारा दीप प्रज्व्लित करके किया गया।

इस फेस्ट में गौतमबुद्ध नगर के लगभग  बीस कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रंगोली में शिवानी (जीएनआईओटी कॉलेज) पोस्टर मेकिंग, राजेश कुमार ( यूनाइटेड कॉलेज) तथा कोलाज मेकिंग में विकास मिश्रा  (जीएनआईओटी ) प्रथम स्थान को विजयी घोषित किया गया। 

इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डीन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न कालेजों के शिक्षक व स्टूडेंट्स मौजूद रहे। एकेटीयू के वाईस चांसलर को ज़ोनल आर्ट्स एण्ड कल्चरल फेस्ट के प्रयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News