भिवंडी में आग से दर्जनों गोदाम खाक
मुंबई से सटे ठाणे जिला के भिवंडी में आज आग लगने से दर्जनों गोदाम जल कर खाक हो गये। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-06 21:31 GMT
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिला के भिवंडी में आज आग लगने से दर्जनों गोदाम जल कर खाक हो गये। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे पहले 10 बजे सुबह एक गोदाम में आग लगी थी लेकिन देखते-देखते आग ने अन्य गोदामों को भी अपने चपेट में ले लिया।
समीप के कल्याण और डोंबिवली, उल्हासनगर, ठाणे और भिवंडी एमआईडीसी से 12 दमकलों ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारण लकड़ी और इलेक्ट्रिक सामानों के लगभग 16 गोदाम जल गये। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।