डोभाल ने यूपी के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजा प्रशंसा पत्र

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सूबे के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर प्रशंसा की है।;

Update: 2019-12-11 15:22 GMT

लखनऊ ।  अयोध्या में रामजन्मभूमि विवाद को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सूबे के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर प्रशंसा की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि श्री डोभाल ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को 22 नवम्बर को भेजे पत्र में लिखा है कि अयोध्या मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद राज्य में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने और शांति बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशंसा की पात्र है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की चुस्ती और कुशल नेतृत्व के कारण राज्य में शांति का वातावरण बना रहा। इसके लिये वह सूबे की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते है।

उन्होने बताया कि सुरक्षा सलाहकार ने 28 नवम्बर को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को भी पत्र भेजकर उनकी प्रशासनिक कार्य कुशलता की तारीफ की है और अयोध्या समेत पूरे राज्य में शांति बनाये रखने के लिये उन्हे बधाई दी है।

 

Full View

Tags:    

Similar News