डूसू चुनाव: प्रेसिडेंट पद पर एनएसयूआई और तीन पदों पर एबीवीपी आगे
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में शुरुआती रुझान में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) उम्मीदवार आगे है जबकि अन्य तीन पदों पर भारतीय जनता पार्टी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 11:33 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में शुरुआती रुझान में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) उम्मीदवार आगे है जबकि अन्य तीन पदों पर भारतीय जनता पार्टी। (भाजपा) की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए है।
डूसू के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू हुई। पिछले चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई की झोली में गए थे जबकि सचिव और सह सचिव पद एबीवीपी ने जीते थे।