स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद करने के लिए पैसे देने की बात ट्रंप ने स्वीकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्होंने अपने वकील माइकल कोहन को उन 130,000 डॉलर का भुगतान किया है, जो कोहन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद करने के लिए दिए थे
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्वीकार किया कि उन्होंने अपने वकील माइकल कोहन को उन 130,000 डॉलर का भुगतान किया है, जो कोहन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद करने के लिए दिए थे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "वकील कोहन को भुगतान किया गया था। यह मूल रूप से दो पक्षों के बीच का कांट्रैक्ट था, जिसे नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (एनडीए) कहा जाता है।"
ट्रंप ने कहा, "ये समझौते सेलेब्रिटीज और अमीर लोगों के बीच बहुत ही आम बात है।"
...very common among celebrities and people of wealth. In this case it is in full force and effect and will be used in Arbitration for damages against Ms. Clifford (Daniels). The agreement was used to stop the false and extortionist accusations made by her about an affair,......
ट्रंप ने सिलसिलेवार तीन ट्वीट कर यह बात रखी उन्होंने कहा कि यह राशि डेनियल्स द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों को बंद करने के लिए दी गई। स्टॉर्मी डेनियल्स का वास्तविक नाम स्टेफनी क्लिफोड है।
ट्रंप का यह ट्वीट उनके पहले वाले उस रुख से बिल्कुल अलग है, जिसमें ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को किसी भी तरह के भुगतान से इनकार किया था।
इस भुगतान से प्रचार वित्त कानूनों के संभावित उल्लंघन के संदर्भ में सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट के बावजूद स्टॉर्मी डेनियल्स ने कथिततौर पर ट्रंप के साथ अफेयर की बात सार्वजनिक की।