माफी योजना की जांच को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया फर्जी खबर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने माफी योजना में कथित रिश्वत मामले की विधि विभाग की जांच को फर्जी खबर करार दिया है;

Update: 2020-12-02 14:48 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने माफी योजना में कथित रिश्वत मामले की विधि विभाग की जांच को फर्जी खबर करार दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा , “माफी योजना की जांच फर्जी खबर है।”

इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि विधि विभाग अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की माफी योजना में रिश्वत लिए जाने संबंधी आरोपों की जांच कर रहा है।

अमेरिकी न्यायाधीश बेरिल हॉवेल की ओर से मंगलवार को जारी दस्तावेजों में कहा गया था कि राष्ट्रपति की ओर से किसी मामले में माफी दिये जाने या सजा रद्द किये जाने के बदले राजनीतिक लाभ दिये जाने की योजना थी और इसके तहत जो लोग जांच के दायरे में थे, उनके नाम बदल दिये गये। विधि विभाग इसी मामले की जांच कर रहा है।

Tags:    

Similar News