डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जज पद के लिए ब्रेट कावानाग को किया नामित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए ब्रेट कावानाग को नामित किया है;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए ब्रेट कावानाग को नामित किया है। सीएनबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने सोमवार को कहा,"जज कावानाग की साख बेजोड़ है।"
Tonight, it was my honor and privilege to nominate Judge Brett Kavanaugh to the United States Supreme Court. #SCOTUS pic.twitter.com/97clc9zifm
बीबीसी के मुताबिक, व्हाइट हाउस में इस ऐलान के साथ ट्रंप ने अपनी पसंद को बेहतरीन बताया।
कावनाग कोलंबिया अपीलीय अदालत के न्यायाधीश हैं और वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के सलाहकार भी रह चुके हैं।
ट्रंप ने कहा,"जज कावानाग पूर्ण रूप से योग्य है और वह कानून के तहत न्याय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं।"
उन्होंने कहा, "जज कावानाग बेहतरीन न्यायवादी हैं और उनकी लेखन शैली बहुत ही स्पष्ट और प्रभावी है। उन्हें हमारे समय के सबसे उत्तम और तेज तर्रार जजों में से एक माना जाता है।"
यदि उनके नामांकन को सीनेट से मंजूरी मिल जाती है तो वह एंथनी केन्नेडी (81)की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह गर्मियों में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
जज कावानाग ने सोमवार रात को ट्रंप के इस ऐलान के बाद कहा, "धन्यावाद मिस्टर ट्रंप। मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझ पर विश्वास जताया।"