किम से होने वाली बैठक के लिए संभावित स्थानों पर विचार कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली प्रस्तावित बैठक के लिए दो या तीन संभावित स्थानों पर विचार किया जा रहा है;

Update: 2018-04-28 11:50 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली प्रस्तावित बैठक के लिए दो या तीन संभावित स्थानों पर विचार किया जा रहा है। 

         

 ट्रंप ने यहां व्हाइट हाउस में आज जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के साथ मुलाकात के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वचन देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के नेता उन्हें भ्रमित नहीं कर पायेंगे। 

     

उन्होंने कहा कि यदि मुलाकात के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि अमेरिका और उत्तर कोरिया किसी समाधान को लेकर सहमत नहीं हो सकते तो वह कमरे से बाहर आ जायेंगे। 

Tags:    

Similar News