डोनाल्ड ट्रंप ने टीपीपी व्यापार समझौते पर दोबारा विचार करने के निर्देश दिए

रिपब्लिकन सीनेटर्स का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष व्यापार एवं आर्थिक सलाहकारों को ट्रांस पैसिफिक साझेदारी (टीपीपी) पर दोबारा विचार करने के निर्देश दिए;

Update: 2018-04-13 12:18 GMT

वाशिंगटन। रिपब्लिकन सीनेटर्स का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष व्यापार एवं आर्थिक सलाहकारों को ट्रांस पैसिफिक साझेदारी (टीपीपी) पर दोबारा विचार करने के निर्देश दिए हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपने कार्यकाल के पहले सप्ताह में ही टीपीपी से अमेरिका को अलग कर लिया था।

सीएनएन ने नेब्रास्का से रिपब्लिकन सीनेटर बेन सासे के हवाले से गुरुवार को बताया, "ट्रंप राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष लैरी कुडलॉ और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर को टीपीपी पर दोबारा विचार-विमर्श करने की जिम्मेदारी देने जा रहे हैं।"

सासे ने कहा, "स्पष्ट रूप से इस पर विचार किया जा रहा है और राष्ट्रपति ऐसे शख्स हैं, जो अलग-अलग विचारों पर विमर्श करना पसंद करते हैं।"

सासे ने कहा कि बैठक के दौरान ट्रंप ने कुडलॉ की तरफ देखा और उन्हें इस काम में जुट जाने को कहा।

सीएनएन के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने ट्रंप के बयान के बारे में सीनेटर्स के कथन की पुष्टि की।

Full View

Tags:    

Similar News