इवांका ट्रंप पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने टीवी होस्ट को लताड़ा

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बेटी इवांका ट्रंप को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली टीवी होस्ट को जमकर लताड़ लगाई;

Update: 2018-06-02 11:51 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बेटी इवांका ट्रंप को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली टीवी होस्ट को जमकर लताड़ लगाई। ट्रंप ने ट्वीट कर टीवी होस्ट सामंथा बी के शो 'फुल फ्रंटल' पर निशाना साधते हुए कहा, "ये गैर प्रतिभाशाली होस्ट सामंथा बी को उनके भद्दी भाषा के लिए लो रेटिंग शो से निकाल क्यों नहीं देते?"

Why aren’t they firing no talent Samantha Bee for the horrible language used on her low ratings show? A total double standard but that’s O.K., we are Winning, and will be doing so for a long time to come!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 1, 2018

सामंथा बी ने अपने शो के दौरान ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों की आलोचना करते हुए भद्दी भाषा में इवांका का उल्लेख किया था, जिससे बाद में हंगामा बढ़ गया। 

हालांकि, बी ने अगली सुबह ट्वीट कर अपने शब्दों के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने सीमा का उल्लंघन किया है और इस तरह अपमान करना अनुचित और अक्षम्य है। इस बीच शो के दो विज्ञापनकर्ताओं ने अपनी स्पॉसरशिप वापस ले ली।

   

I would like to sincerely apologize to Ivanka Trump and to my viewers for using an expletive on my show to describe her last night. It was inappropriate and inexcusable. I crossed a line, and I deeply regret it.

— Samantha Bee (@iamsambee) May 31, 2018


 

वहीं, व्हाइट हाउस ने भी सामंथा बी की भाषा को लेकर उनकी निंदा करते हुए कहा कि यह घृणित और निंदनीय थी।
 

Tags:    

Similar News