डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी के शाह तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-01 12:57 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमत हो गए हैं।
व्हाइट हाउस ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
ट्रंप ने बाजार में तेल की कमी के मद्देनजर सऊदी अरब के शाह से फोन पर बात की और तेल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आग्रह पर सऊदी अरब प्रतिदिन 20 लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने पर सहमत हो गया है। सऊदी अरब के शाह ने कहा कि जरुरत पड़ने पर तेल उत्पादन बढ़ाया जायेगा।