डोनाल्ड ट्रंप ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन से होने वाली बैठक की स्थगित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन से फोन पर बात की और उन्होंने अगले सप्ताह तक बैठक स्थगित कर दी;

Update: 2018-09-28 12:40 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन से फोन पर बात की और उन्होंने अगले सप्ताह तक बैठक स्थगित कर दी।

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ मिनट पहले रॉड रोसेनस्टेन से बात की और उन्होंने अगले सप्ताह मुलाकात की योजना बनाई है।"

सैंडर्स ने कहा कि वे सुनवाई को लेकर किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करना चाहते।

रोसेनस्टीन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित दखल की स्वतंत्र जांच के आधिकारिक प्रभारी है। यह जांच विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर के नेतृत्व में हो रही है।

ट्रंप ने हालांकि इस जांच की बार-बार आलोचना करते हुए इसे 'विच हंट' करार दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News