व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वीकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस दौरे के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 11:49 GMT
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस दौरे के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने जारी बयान में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन में पुतिन के दौरे को लेकर आशान्वित हैं और साथ ही वह पुतिन के निमंत्रण पर रूस जाने के लिए भी तैयार हैं।"
पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि वह मॉस्को में ट्रंप के साथ मुलाकात के इच्छुक हैं।
पुतिन ने कहा, "हम इस तरह की मुलाकातों के लिए तैयार हैं। हम राष्ट्रपति ट्रंप को मॉस्को बुलाने के लिए तैयार हैं। उन्हें पहले ही इसके बारे में बता दिया गया है।"