कोरोनावायरस से घबराए नहीं, साथ मिलकर काम करें : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के आगरा से कोरोनावायरस के छह नए संदिग्ध मामले सामने आने के बाद लोगों से न घबराने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है;

Update: 2020-03-03 21:44 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के आगरा से कोरोनावायरस के छह नए संदिग्ध मामले सामने आने के बाद लोगों से न घबराने और साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। खुद की सुरक्षा के लिए छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम उठाएं।"

उन्होंने साथ ही एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें सामान्य साफ-सफाई के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया है, जिसमें लगातार हाथ धोने और आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचने के लिए कहा गया है, ताकि वायरस न फैले।

ट्वीट में एक नियंत्रण कक्ष की भी जानकारी दी गई है।

इससे पहले दिन में, संसद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी के बीच स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि आगरा में आज (मंगलवार को) कोरानावायरस के संदिग्ध छह और लखनऊ से संदिग्ध की पहचान की गई। इससे पहले दिल्ली में एक मामले, तेलंगाना में एक और जयपुर में एक मामले की जानकारी सामने आई थी।

Full View

Tags:    

Similar News