कुत्ते की तीन युवकों ने कर दी फांसी लगाकर हत्या, वीडियो वायरल, पुलिस जांच शुरू
ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में कुत्ते को फांसी लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-14 23:22 GMT
गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में कुत्ते को फांसी लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर लोमेश प्रधान नामक एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे तीन युवक एक काले रंग के कुत्ते को जंजीर से फांसी लगाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो इलायची गांव का बताया जा रहा है।
पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस सक्रिय हो गयी तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा का कहना है कि यह छह माह पुराना वीडियो है और कुत्ते मालिक ने पुलिस को बताया कि कुत्ता बीमार था।
उन्होंने बताया कि मामले में रिपोर्ट।दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।