ध्वस्त पुलिया की मरम्मत नहीं, लोग परेशान

बारिश में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया मरम्मत के निर्देश के बावजूद अमल न करने से धौरपुर लुण्ड्रा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके बदहाल है

Update: 2017-11-13 12:22 GMT

लुण्ड्रा। बारिश में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया मरम्मत के निर्देश के बावजूद अमल न करने से धौरपुर लुण्ड्रा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके बदहाल है।

लुण्ड्रा के नरबला से नवापारा-धौरपुर मार्ग तो ध्वस्त है ही, लुण्ड्रा धान खरीदी केंद्र के झुमर महुआपारा जाने का एकांकी मार्ग भी बारिश में धस जाने से अवरूद्ध है और किसानों को पांच किमी की दूरी तय कर खरीदी केंद्र जाना मजबूरी बन गया है।  ज्ञात हो कि सरगुजा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा गत माह बैठक ले बारिश में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया व मार्ग मरम्मत कराने निर्देश दिया था, परंतु इस पर अमल अब तक शुरु नहीं हुआ है।

लुण्ड्रा में धान कटाई षुरू हो चुकी है, मगर लुण्ड्रा धान खरीदी केंद्र झूमर-महुआपारा मार्ग का बारिश में ध्वस्त हुआ पुलिया अब तक नहीं बन पाया है। यहां भारी बारिश से पुल के पास गहरा गड्ढ़ा बन गया है। जिसमें आवागमन पूरी तरह अवरूद्ध है। किसानों को अभी लुण्ड्रा से अमगांव, करेशर, नवापारा का चक्कर लगा लगभग पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

किसानों ने सरगुजा कलेक्टर से अविलंब मरम्मत की मांग की है। लुण्ड्रा के चार घर करबला झुमरमहुआ रोड में बनाया गया है। पीएम घर से दो किमी पहले स्थित पुलिया के धसक जाने से मृत शव को कंधे में या बांस के लकड़ी में लपेटकर परिजनों द्वारा ढो कर घर तक पहुंचाया जाता है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News