हर विधेयक स्थायी समिति के पास भेजने की परंपरा मत बनाइये: बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सरकार को नसीहत दी कि वह हर विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने से बचे;

Update: 2019-11-26 18:46 GMT

नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सरकार को नसीहत दी कि वह हर विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने से बचे।

सदन में आज औद्योगिक संबंध संहिता, 2019 पेेश किया जाना था। श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार विधेयक पेश करने के लिए खड़े हुये तो विपक्ष ने यह कहते हुये आपत्ति की कि सदस्यों को विधेयक की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गयी है। उन्होंने यह भी मांग की कि यह बड़ा विधेयक है और इसलिए इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिये।

 बिरला ने व्यवस्था देते हुये विधेयक बुधवार को पेश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “माननीय मंत्री जी, विपक्ष की आपत्ति को मानते हुये आप इस विधेयक को कल पुन:स्थापित करें।”

 गंगवार ने स्वीकार किया यह बड़ा विधेयक है और इसलिए वह इसे स्थायी समिति के पास भेजने के लिए सहमत है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा कि सरकार विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने के लिए तैयार है।

इस पर अध्यक्ष ने कहा “मैंने व्यवस्था दे दी है। दो दिन बाद विधेयक पेश होगा। हर विधेयक स्थायी समिति में भेजने की परंपरा मत डालिये।” उन्होंने कहा कि कल विधेयक पेश कर उस पर चर्चा होगी और उसके सदन की जो राय होगी वही होगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News