जनता के खिलाफ काेई भी कानून नहीं बनने देंगे : संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि उनकी पार्टी, एनपीपी केन्द्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को किसी भी कानून को लाने की अनुमति नहीं देंगे जो राज्य की जनता के हितों के खिलाफ है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-16 03:52 GMT
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा ) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को किसी भी कानून को लाने की अनुमति नहीं देंगे जो राज्य की जनता के हितों के खिलाफ है।
श्री संगमा ने यहां पत्रकारों को बताया“ हम इस मामले में काफी पहले से स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि विकासात्मक मसलों पर हमें गठबंधन बनाना है और हम इस दिशा में मिलकर काम भी कर रहे हैं ।लेकिन जब अहम मसलों की बात आती है जो राज्य की जनता के हिताें के खिलाफ हैं तो हम मिलकर एकजुट हो जाएंगे और ऐसी किसी भी गतिविधि को अनुमति नहीं देंगे। इसी वजह से हमारा रूख बहुत ही साफ है।”