नशे के लिए रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू

कश्मीरी गेट इलाके में नशीले पदार्थ खरीदने के लिए रुपये नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला का दिया;

Update: 2017-07-12 00:46 GMT

नई दिल्ली। कश्मीरी गेट इलाके में नशीले पदार्थ खरीदने के लिए रुपये नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला का दिया। जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार पीड़ित की पहचान शौकत(32) के रूप में हुई है।

शौकत मूलतः बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है और कश्मीरी गेट इलाके में पटरी पर सोता है। वह बाजार में ठेले को धक्का देने का काम करता है। रविवार रात वह काम करने के बाद रुपये लेकर अपने सोने वाली जगह पर आ रहा था। इसी दौरान उसके आस पास सोने वाले दो युवक लक्की और शिवा ने उसे रोक लिया। रुपये देखने पर उन लोगों ने शौकत से नशीला पदार्थ खरीदने के लिए रुपये की मांग की। शौकत के मना करने पर दोनों युवक उसे पीटने लगे। शौकत भागते हुए शनि मंदिर के पास पहुंचा। जहां दोनों आरोपियों ने उसे गिरा दिया और उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर वहां से फरार हो गये।

मंदिर के पास स्थित असलम के गैरेज के मुंशी वशीर अहमद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शौकत को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

शौकत बयान देने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने वशीर के बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। 

Tags:    

Similar News