मत निकले सडकों पर, जरूरी चीजे मिलेंगी घर के द्वार : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार रात कहा “ राज्य के लोगों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जरूरी उपभोग की वस्तुयें लोगों के द्वार तक पहुंचे;

Update: 2020-03-25 01:13 GMT

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश व्यापी लाकडाउन की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगबाग अच्छे स्वास्थ्य के लिये सड़कों पर न निकलें और सरकार दूध सब्जी राशन जैसी जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति घर के दरवाजे पर करना सुनिश्चित करेगी।

श्री योगी ने मंगलवार रात कहा “ राज्य के लोगों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि जरूरी उपभोग की वस्तुयें लोगों के द्वार तक पहुंचे। सरकार ने इसके लिये 4400 पीवीआर और 102 एवं 108 कार समेत दस हजार वाहनो का इंतजाम किया है। ”

उन्होने कहा कि इसके अलावा हमारे पास सरकारी वाहन है जो लाकडाउन अवधि में इस्तेमाल किये जायेंगे। अयोध्या में रामलला को अस्थायी बुलेटप्रूफ मंदिर में स्थानांतरित करने के अवसर पर भाग लेने गये श्री योगी ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे अपने एवं परिवार के स्वास्थ्य की खातिर घरों की दहलीज को मत लांघे। रामलला को अस्थायी मंदिर में बुधवार सुबह स्थानांतरित किया जायेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम प्रसारित संदेश में लोगों से घरों में रहने की अपील की थी और देश में 21 दिनो का लाकडाउन घोषित किया था जो कर्फ्यू के समान होगा।

Full View

Tags:    

Similar News