मंत्री पद की लालसा नहीं रही : भडाना

फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना ने कहा है कि उनपर भाजपा का पूरा आर्शीवाद है;

Update: 2017-11-27 15:13 GMT

होडल। फरीदाबाद के पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना ने कहा है कि उनपर भाजपा का पूरा आर्शीवाद है, आगामी दिनों में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी,उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। भडाना रविवार को पुनहाना चौक स्थित नारायण सिंह पप्पू के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस अवसर पर भडाना के यहां पहुंचने पर अधिवक्ता इंद्रजीत भारद्वाज,दीपक नम्बरदार,भीमराज बैसला,अरुण कुमार, केशव देव, पप्पा शर्मा, हिमांशु, प्रवेश, रामवीर ,नंदी पहलवान, दिनेश कुमार, रवि, दलबीर, नीटू मेहदीरत्ता, टिक्का सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। यहां भडाना ने कहा कि दिल्ली से लेकर मथुरा तक की जनता का उन पर पूरा आशीर्वाद रहा है। जनता की आवाज को भगवान भी सुनता है।

भडाना ने कहा कि उन्हें कभी भी मंत्री पद की लालसा नहीं रही है। अगर किसी को अब डर लगने लगा है तो इसका उनके पास कोई उपचार नहीं है। पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है,वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं। भडाना ने कहा कि वह जब भी फरीदाबाद क्षेत्र के दौरे पर निक लते हैं तो राजनेताओं में चर्चा का विषय बन जाता है।

भडाना के यहां पहुंचने पर आसपास के गावों के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मौजूद बलरामनाथ महाराज के चरण छूकर भडाना ने आशीर्वाद लिया।  

Full View

Tags:    

Similar News