आप के साथ गठबंधन न करना सही फैसला : जे.पी. अग्रवाल

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल का मानना है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) के साथ गठबंधन न करना एक सही फैसला था;

Update: 2019-05-04 22:30 GMT

नई दिल्ली। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल का मानना है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) के साथ गठबंधन न करना एक सही फैसला था।

अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, "कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन में चुनाव लड़ने की आदी नहीं है। पार्टी ने सारे चुनावों को साफ-सुथरे तरीके से लड़ा है। हमें उनकी जरूरत नहंीं थी। मैं उन लोगों में शामिल था, जो इस गठबंधन के विरुद्ध थे।"

चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाने पर पार्टी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस सीट पर चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि उनका जन्म इसी क्षेत्र में हुआ है।

उन्होंने कहा, "मैं इस संसदीय क्षेत्र में पैदा हुआ था। मैं ही एक उम्मीदवार हूं, जिसका जन्म यहां हुआ है और यहां से मेरा मततदाता कार्ड है। मैंने यहां से छह लोकसभा चुनाव लड़ा है और यह सातवीं बार है।"

अग्रवाल ने कहा, "कांग्रेस सभी चुनाव चाहे वह लोकसभा, विधानसभा या स्थानीय निकाय का चुनाव हो, विकास के मुद्दे पर लड़ती है। रोटी, कपड़ा, मकान ओर रोजगार मूल मुद्दे हैं।"

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा से मौजूदा सांसद हर्षवर्धन पर आरोप लगाते हुए कहा, "हर्षवर्धन मंत्री थे, लेकिन जीएसटी, नोटबंदी और सीलिंग के मुद्दे का समाधान निकालने में विफल रहे। उनके पास कोई दृष्टिकोण नहीं है। वह अपने संसदीय क्षेत्र से संपर्क स्थापित करने में विफल रहे।"

उन्होंने आप के दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर इसे राजनीतिक मुद्दा करार दिया।

उन्होंने कहा, "मांग का प्रशासनिक समस्या से कुछ लेना-देना नहीं है। दिल्ली के पास 40,000 करोड़ रुपये का बजट है और वे विकास कार्य कर सकते हैं और कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता।"

Full View

Tags:    

Similar News