तेजप्रताप शर्मनाक धमकी ना दें वरना ‘राजनीतिक इलाज’ हो जायेगा: जदयू

 बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करने की राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की धमकी को शर्मनाक;

Update: 2017-11-23 18:11 GMT

पटना।  बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करने की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की धमकी को बेहद शर्मनाक बताते हुए चेतावनी दी कि वे भूलकर भी ऐसा नहीं करें अन्यथा उनका ‘राजनीतिक इलाज’ हो जायेगा।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज यहां कहा कि तेजप्रताप में हिम्मत है तो वह अपने पूरे कुनबे के साथ आयें और मोदी के घर में घुसकर हंगामा करके दिखाएं, उन्हें उनकी हैसियत का पता चल जायेगा । उन्होंने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि बिहार में कानून का राज है।
कुछ भी करने से पहले अपनी ही पार्टी के आदर्श मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव का कानूनी इलाज याद कर लेना चाहिए ।

कुमार ने कहा कि कानून के राज में जब मो शहाबउद्दीन, राजवल्लभ यादव और अनंत सिंह जैसे ‘राजनीतिक लंपट’ शांत हो गए तो तेज प्रताप यादव की क्या हैसियत है। वह स्नातक परीक्षा में असफल और राजनीतिक लंपटीकरण के प्राथमिक विद्यालय के नवोदित छात्र तथा एक सजायाफ्ता के पुत्र हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देख रहे हैं कि  लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे को कैसा संस्कार दिया है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “ लालू जी आपके घर में जैसी भी भाषा का इस्तेमाल होता हो वह आपको मुबारक, लेकिन आपके बेटे ने यदि बिहार की राजनीति में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया और सुशील मोदी जी के सामाजिक सरोकार में उदंडता की तो राजनीति में ऐसा शल्य चिकित्सा करेंगे कि उसे नानी याद आ जाएगी।
Full View

Tags:    

Similar News