डीएमआरसी मार्च 2021 तक सभी 6 कोच मेट्रो को आठ कोच वाली मेट्रो में बदलेगी

यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के प्रयास के तहत दिल्ली मेट्रो की योजना मार्च 2021 तक सभी छह कोच वाली ट्रेनों को आठ कोचों में बदलने और उन्हें रेड, येलो व ब्लू लाइन सेवाओं में लगाने की है।;

Update: 2019-10-17 19:43 GMT

नई दिल्ली । यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के प्रयास के तहत दिल्ली मेट्रो की योजना मार्च 2021 तक सभी छह कोच वाली ट्रेनों को आठ कोचों में बदलने और उन्हें रेड, येलो व ब्लू लाइन सेवाओं में लगाने की है। वर्तमान में इन तीन लाइनों पर छह कोच व आठ कोच, दोनों तरह की ट्रेनें चल रही हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 120 कोच की खरीद कर रहा है और परिवर्तन एक चरणबद्ध तरीके से मार्च 2021 तक पूरा होने की संभावना है।"

उन्होंने कहा, "रेड लाइन (लाइन 1) पर 39 छह कोच वाली ट्रेन, येलो (लाइन 2) पर 12 व ब्लू लाइन (लाइन 3-4) पर छह कोच वाली नौ ट्रेन हैं।"

ब्लू और येलो लाइन सबसे व्यस्त कॉरिडोर हैं और इस पर ज्यादातर आठ कोच वाले ट्रेनें हैं। हालांकि, अभी भी छह-कोच वाली कुछ ट्रेनें बची हुई हैं और ये पूरी तरह से आठ-कोच ट्रेन सेट में परिवर्तित हो जाएंगी।


Full View

Tags:    

Similar News