केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए एक करोड़ रुपये देगा द्रमुक
तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए एक करोड़ रूपये की बाढ़ राहत सहायता देने की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-12 16:38 GMT
चेन्नई । तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावितों के लिए एक करोड़ रूपये की बाढ़ राहत सहायता देने की घोषणा की।
डीएमके द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने द्रमुक ट्रस्ट की ओर से यह राशि दी है।
द्रमुक ने बाढ़ आपदा में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई।