द्रमुक विधायक जे अनबाझगन का कोरोना से निधन

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक जे अनबाझगन का कोरोना संक्रमण से बुधवार को निधन हो गया।;

Update: 2020-06-10 11:45 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक जे अनबाझगन का कोरोना संक्रमण से बुधवार को निधन हो गया।

कोरोना से पीड़ित विधायक उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। श्री अनबाझगन 61 वर्ष के थे और तमिलनाडु की चेपक थिरुवल्लीकेनी विधानसभा सीट से विधायक थे।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने श्री अनबाझगन के निधन की पुष्टि करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।

Full View

Tags:    

Similar News