द्रमुक नेता कनिमोझी को हुआ कोरोना

द्रमुक की नेता एवं सांसद कनिमोझी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी;

Update: 2021-04-03 17:49 GMT

चेन्नई। द्रमुक की नेता एवं सांसद कनिमोझी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं।

कनिमोझी द्रमुक की स्टार कम्पेनर हैं और वह पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहीं थी । वह आज मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के छह अप्रैल को होंगे।

सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद सुश्री कनिमोझी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हैं।

Tags:    

Similar News