कांग्रेस के साथ मिलकर जनता को ‘धोखा’ दे रही है द्रमुक: अनबाझगन

अन्नाद्रमुक (पूर्व) सचिव एवं विधायक दल के नेता ए अनबाझगन ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर द्रमुक केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को ‘धोखा’ देने की कोशिश कर रही है;

Update: 2021-02-08 18:31 GMT

पुड्डुचेरी। अन्नाद्रमुक (पूर्व) सचिव एवं विधायक दल के नेता ए अनबाझगन ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर द्रमुक केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को ‘धोखा’ देने की कोशिश कर रही है।

ए अनबाझगन ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि द्रमुक पिछले करीब पांच वर्षों से सरकार में सहयोगी है और अब यह कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा देने के लिए खुद को ‘न्यायसंगत’ बता रही है।

ए अनबाझगन ने आरोप लगाया कि द्रमुक कांग्रेस सरकार की ‘लूट’ में हिस्सा ले रही है और यह लोगों के कल्याण के लिए चिंतित नहीं है।

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि सरकार पूरी तरह से केंद्र शासित प्रदेश के लोगों का विश्वास खो चुकी है और पूरी तरह विफल हो चुकी है।

Tags:    

Similar News