डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी बदले की राजनीति : राहुल
राहुल गांधी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिव कुमार को धन शोधन मामले में गिरफ्तार करना उसकी बदले की राजनीति का ताजा उदाहरण है;
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिव कुमार को धन शोधन मामले में गिरफ्तार करना उसकी बदले की राजनीति का ताजा उदाहरण है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा, “डी के शिव कुमार की गिरफ्तारी बदले की राजनीति का एक और उदाहरण है। सरकार प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी एजेंसियों तथा दब्बू मीडिया का इस्तेमाल कर चुन-चुन कर लोगों को निशाना बना रही है।”
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष कुमार ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि सरकार विपक्षी दलों के नेताओं का दमन कर रही है और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिव कुमार को बदले की राजनीति कर धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर बेवजह तंग किया जा रहा है। उन पर लगाए गये आरोपों को साबित करने के लिए ठोस सबूत नहीं हैं इसलिए मामला अदालत में स्वत: ही खारिज हो जाएगा लेकिन सरकार दमन की नीति अपनाये हुए है।