दीया मिर्जा ने कहा फिल्म 'बॉबी जासूस' मेरे दिल के करीब है
विद्या बालान की 'बॉबी जासूस' बॉक्स ऑफिस पर भले ही बुरी तरह फ्लॉप हुई हो, लेकिन अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए विशेष महत्व रखती;
मुंबई। विद्या बालान की 'बॉबी जासूस' बॉक्स ऑफिस पर भले ही बुरी तरह फ्लॉप हुई हो, लेकिन अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए विशेष महत्व रखती है।
दीया ने बुधवार को ट्वीट किया, "हमारी अनमोल 'बॉबी जासूस'। एक लड़की जो दुनिया में सपना देखने की हिम्मत करती है, जो उसे बताता है कि वह नहीं कर सकती। हमेशा के लिए प्यार बॉबी।"
Our precious #BobbyJasoos!!! A girl who dares to dream in a world that tells her she can’t. Love you forever Bobby! @vidya_balan @alifazal9 @sahil_sangha https://t.co/2fu8qNQxw3
यह जासूसी कॉमेडी फिल्म की अभिनेत्री विद्या बालान के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के अभिनेता अली फजल हैं। समर शेख ने फिल्म को निर्देशित किया था तथा इसके सह निर्माता अभिनेत्री दीया मिर्जा और उनके पति साहिल संघ हैं।